युवक के साथ दुष्कर्म का प्रयास, मारपीट करने तथा वीडियो बनाकर वायरल किये जाने पर दो के खिलाफ मुकदमा दर्ज,
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : युवक को खेत पर बुलाकर उंसके साथ दुष्कर्म का प्रयास करने, विरोध करने पर मारपीट करने तथा उसका वीडियो बनाकर वायरल करने की शिकायत पर चौकी लाये गए आरोपियों को संदिग्ध कार्यप्रणाली अपनाते हुए छोड़ दिया गया। बाद में पीड़ित के समाधान दिवस में शिकायत पर दर्ज हुआ मुकदमा।
कोतवाली पुलिस आएदिन अपने किसी न किसी काम को लेकर चर्चाओं में बनी रहती है। ताज़ा मामला शनिवार को सामने आया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार दो दिन पहले कोतवाली क्षेत्र के ग्राम शेरपुर पट्टी निवासी एक युवक को प्रवेन्द्र यादव उर्फ काली डॉन पुत्र जगदीश यादव निवासी शेरपुर पट्टी, तथा सचिन यादव पुत्र प्रवेन्द्र यादव व दो अन्य निवासी गुलरिया थाना डिलारी ने खेत पर बुलाया था। युवक का आरोप है कि इस दौरान उक्त लोगों ने उसके साथ कुकर्म करने का प्रयास किया और जब उसने इसका विरोध किया तो उसे पेड़ से बांधकर तथा कपड़े उतार कर बुरी तरह मारा पीटा गया। युवक का कहना है कि आरोपियों ने उसका वीडियो भी बनाया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। पीड़ित ने बताया है कि इस घटना की शिकायत उसने सुरजननगर चौकी पुलिस से की थी जिसपर चौकी पुलिस आरोपियों को चौकी पर ले आयी थी लेकिन आरोपियों ने पुलिस से सांठगांठ कर ली और पुलिस ने बिना कोई कार्यवाही किये ही आरोपियों को छोड़ दिया।
बताते चलें कि शनिवार को लगे समाधान दिवस में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के समक्ष पीड़ित की शिकायत पँहुची तो तत्काल इस मामले में आरोपियों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया। अब देखना होगा कि सांठगांठ करने वाले पुलिस कर्मियों पर भी कोई कार्यवाही होती है या नहीं।