यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : स्कूल आ रही 15 वर्षीय छात्रा के साथ रास्ते में रोककर छेड़खानी करने की शिकायत पर एक नाबालिग सहित दो आरोपियों के खिलाफ पॉक्सो एक्ट सहित छेड़छाड़ का मुकदमा दर्ज किया गया है।
कोतवाली क्षेत्र के निकटवर्ती गांव रूपपुर टंडोला निवासी एक 15 वर्षीय दसवीं की छात्रा बुधवार को अपनी तबियत खराब होने की वजह से स्कूल से वापस साइकिल से अपने घर लौट रही थी। आरोप है कि इसी बीच जब वह सपा विधायक नवाबजान खां की कोठी के पास पँहुची तो गाँव के ही मेराज पुत्र जाहिद व एक अन्य नाबालिग ने उसे रोक लिया और उसके साथ छेड़छाड़ करते हुए उसे जान से मारने की धमकी देने लगे। बताया गया है कि आरोपी मेराज और छात्रा के बीच पिछले 6 महीनों से मेलजोल है और दोनो के घर कुछ ही दूरी पर स्थित हैं। इस मामले में पीड़िता छात्रा के पिता की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने पॉक्सो एक्ट व छेड़छाड़ की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपी मेराज को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।