मारपीट की शिकायत पर दो नामजद व 6 अज्ञात पर मुकदमा दर्ज
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : मामूली बात को लेकर युवक के साथ गाली गलौज, व मारपीट कर उसे घायल कर दिए जाने की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने दो नामजद व 6 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
थाना शेरकोट बिजनोर क्षेत्र के ग्राम जमालपुर उदय चंद निवासी सुशील कुमार पुत्र महेश कुमार ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर कहा है कि वह नगर के मोहल्ला होलिका मंदिर के पास किराए के मकान में रहकर कोचिंग कर रहा है।
उसके पास ही सौरभ सैनी पुत्र सुशील कुमार निवासी मोहल्ला शमना सराय शेरकोट तथा रचित राजपूत पुत्र अज्ञात निवासी रामसहाय वाला शेरकोट भी रहते हैं।पीड़ित का कहना है कि राजन व रचित के बीच पानी भरने को लेकर कुछ विवाद चल रहा है। बीती 25 जून की रात रचित ने उसे फोन कर समझौता कराने के लिए बुलाया। इसी दौरान समझौते के दौरान गाली गलौज करने लगे । पीड़ित का आरोप है कि उसने गालियां देने का विरोध किया और अपने घर आगया।
इसके बाद रचित व सौरभ अपने साथ 6 अज्ञात लोगों के साथ उसके घर में घुस आए और उसके साथ लाठी डंडे व सरियों से मारपीट कर उसे घायल कर दिया तथा जाति सूचक शब्दो का इस्तेमाल किया। पीड़ित की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।