घर के अंदर खड़ी बाइक चोरी, अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज,
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : घर मे खड़ी बाइक को अज्ञात चोरो ने चोरी कर लिया है। पीड़ित ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर अज्ञात चोर के खिलाफ कार्यवाही की मांग करते हुए बाइक बरामद किए जाने की गुहार लगाई, जिसपर कोतवाली पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर घटना की जांच शुरू कर दी है।
नगर के मोहल्ला जमनावाला निवासी अफसर पुत्र मुबारक अली खां ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर बताया है कि उसने अपनी बाइक घर के अंदर खड़ी कर रखी थी । इसी दौरान उसकी बाइक गायब हो गई। उसने अपनी बाइक को काफी तलाश किया मगर बाइक का कुछ पता नही चल सका। पीड़ित ने कोतवाली पुलिस को शिकायती पत्र देकर अज्ञात चोर के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग करते हुए बाइक बरामद किए जाने की गुहार लगाई, कोतवाली पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
बताते चलें कि नगर व क्षेत्र में पिछले कुछ समय से अज्ञात चोरों द्वारा रह रह कर चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है लेकिन कोतवाली पुलिस के हाथ इन अज्ञात चोरों के गिरेबान तक नही पँहुच पा रहे हैं।