तीन लाख की नकदी सहित कीमती जेवर चोरी, अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज,
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : घर में रखी तीन लाख रुपये की नकदी व लाखों के जेवर की चोरी की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पीलखपुर गुमानी निवासी मुरारी सिंह पुत्र स्व चोखे सिंह ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर शिकायत की है कि 12 अगस्त को उसके छोटे पुत्र जितेंद्र का एक्सीडेंट हो गया था जिसका इलाज मुरादाबाद के एक निजी अस्पताल में चल रहा है।
बीती 30 अगस्त को घर के सभी सदस्य अस्पताल में थे और घर पर उसकी दो बेटियां थीं इसी दौरान रात में घर में घुसे अज्ञात चोरों ने घर मे रखी तीन लाख की नकदी सोने की चार चूड़ियां, एक सोने का पेंडल, सोने का टीका,सोने की झुमकी,सोने के कुंडल, सोने की ताबिजिया,हाथों के दस्तबन्द, पायल व कुछ कागज़ात चोरी कर लिए। इस मामले में कोतवाली पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर घटना की जांच शुरू कर दी है।