बस संचालक गोल्डी समेत तीन लोगों पर थाने में दर्ज हुआ मुकदमा
फै़याज़ साग़री
।उत्तर प्रदेश में योगी सरकार भले ही माफियाओं और गुंडों का सफाया होने की बात कर रही हो लेकिन शाहजहांपुर में इसका कोई असर दिखाई नहीं पड़ रहा है।
यहां तो छूटभैया गुंडे भी पहले चेतावनी देते हैं फिर हमला कर देते हैं। थाना सदर बाजार क्षेत्र के मोहल्ला रामनगर कालोनी के रहने वाले बल्देव राज बत्रा ने सदर थाने पर तहरीर देते हुए बताया है कि मोहल्ले में उनकी कोका कोला की एजेंसी है। वो डिस्टीब्यूटर का कार्य करते हैं। शनिवार को सुबह बल्देव अपनी दुकान पर बैठे थे।
तभी चरनजीत सिंह, वीरेंद्र पाल सिंह उर्फ गोल्डी और जिप्पी ने अचानक दुकान में घुसकर रुपए की मांग शुरू कर दी। पैसे न देने पर तोड़फोड़ शुरू कर दी। दुकान मालिक बलदेव राज बत्रा ने जब इसका विरोध किया तो गाली गलौज करते हुए मारपीट शुरू कर दी। तभी गोल्डी बस बाले ने लोहे की राड से जान से मारने की नियत से सिर पर हमला कर दिया, जिससे बलदेव का सिर फट गया।
वहीं एजेंसी मालिक बल्देव का आरोप है कि तीनों हमलावरों ने उनका लगभग दस हजार रुपए का सामान तोड़फोड़ दिया है। पुलिस ने मामले की रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। थाना सदर बाजार के प्रभारी निरीक्षक रवींद्र सिंह ने बताया कि मामले में जो तहरीर मिली है उसी के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। इस पूरे मामले की जांच की जा रही है।