चिकित्सक द्वारा महिला से अश्लील हरकतें करने की शिकायत पर हुआ मुकदमा दर्ज,
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : महिला रोगी के साथ चिकित्सक द्वारा अश्लील हरकतें करने की शिकायत पर कोतवाली पुलिस द्वारा चिकित्सक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है। उधर चिकित्सक की गिरफ्तारी शीघ्र कराए जाने को लेकर पीड़िता ने मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर आरोपी की गिरफ्तारी की मांग की है।
नगर के मोहल्ला फतेहुल्लागंज वार्ड नं 14 निवासी एक महिला ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर शिकायत की थी कि 9 अगस्त दोपहर वह पेट दर्द होने पर नगर के नूरी मार्केट स्थित इलेक्ट्रो होम्योपैथ के चिकित्सक डॉ विजेंद्र सिंह के क्लिनिक पर दवाई लेने गई थी। आरोप है कि उस समय चिकित्सक अकेले थे और कोई मरीज नही था इस दौरान आरोपी चिकित्सक ने नब्ज देखते हुए पहले अश्लील हरकतें की और बाद में आला लगाकर देखते हुए उसके नाजुक अंगों पर हाथ फेरा और कहने लगा कि तेरा दर्द मैं ठीक कर दूँगा बस तू इसी समय आना ।
पीड़िता का आरोप है कि जब इसने विरोध किया तो चिकित्सक ने उसे धमकाया कि तेरी वीडियो बना ली है और अगर ज़्यादा बोलेगी तो वीडियो वायरल कर दूंगा। इस मामले में शुक्रवार को कोतवाली पुलिस ने आरोपी चिकित्सक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। उधर पीड़िता का कहना है कि कोतवाली पुलिस मुकदमा दर्ज करने के बाद चिकित्सक को गिरफ्तार नहीं कर रही है।पीड़िता ने कोतवाली पुलिस पर आरोपी से हमसाज़ होने का आरोप लगाते हुए कहा है कि आरोपी चिकित्सक अब उसपर समझौते का दबाव बना रहा है।