अवैध खनन भर कर ला रहे तीन वाहन किये गए सीज़, मुकदमा दर्ज
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : चेकिंग के दौरान उपजिलाधिकारी व खनन अधिकारी की टीम ने मानक से अधिक खनन भर कर ला रहे तीन वाहनों को कब्जे में लेकर उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
बीती रात उपजिलाधिकारी अजय गौतम व खान अधिकारी राहुल सिंह की टीम ने संयुक्त रूप से चेकिंग अभियान चलाकर खनन से भरे तीन वाहनों को अपने कब्जे में लिया है। इस मामले में खान अधिकारी की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने पकड़े गए तीनो वाहन स्वामियों पर मुकदमा दर्ज किया है और आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिए हैं।बताया गया है कि उक्त वाहनों में जो स्टोन डस्ट भरा हुआ था उसकी कोई रायल्टी जमा नहीं की गई थी। उक्त सभी के खिलाफ धारा 379/ 411तथा3/4 लोक संपत्ति निवारण अधिनियम व 21 (4)खान खनिज अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।