मिलजुल कर मनाएं त्योहार, कोई नई परंपरा न डालें, उपजिलाधिकारी
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : ईद उलअज़हा( बकरीद) और अन्य आगामी त्यौहारों को लेकर कोतवाली परिसर में आयोजित शांति समिति की बैठक में प्रेम भाव से भाई चारे के साथ त्योहार मनाने की सलाह दी गयी। ईद पर नई परंपरा न डालने और कुर्बानी को तय शुदा स्थान पर करने की सलाह दी गयी।
बुधवार को कोतवाली परिसर में आयोजित शांति समिति की बैठक में ईदउल अज़हा और दशहरा आदि को लेकर दोनों समुदायों के त्यौहार शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए कोतवाली परिसर में उप जिलाधिकारी अजय कुमार मिश्रा की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में उप जिलाधिकारी ने कहा कि समाज में सभी संप्रदाय के लोग प्रेम भाव से रहते हैं, सभी त्योहारों को भाईचारे के साथ मिलकर मनाना चाहिए। आपसी प्रेम भाईचारा बनाए रखने के लिए सहनशीलता का परिचय दें और मिलजुलकर त्योहार मनाए। कोई भी नई परंपरा ना डालें और कुर्बानी करते समय टेंट अवश्य लगा लें जिससे दूसरे समुदाय के राहगीरों को परेशानी का सामना ना करना पड़े। कुर्बानी के दौरान बचने वाले अवशेष को गड्ढे खोदकर दबा दिया जाए। प्रतिबंधित पशुओं की कुर्बानी किसी कीमत पर ना की जाए।
व्यापार मंडल संरक्षक हाजी मुख्तार सैफी ने कहा कि त्योहारों पर पानी और विद्युत आपूर्ति बाधित नहीं होनी चाहिए। नगर पालिका अधिशासी अधिकारी ललित कुमार आर्य ने कहा कि त्योहार के दौरान पानी की सप्लाई निरंतर जारी रखी जाएगी।
पुलिस क्षेत्राधिकारी राजेश कुमार तिवारी और कोतवाली प्रभारी शैलेंद्र सिंह चौहान ने शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए सभी समुदाय के लोगों से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि किसी भी समस्या पर सीधे पुलिस को सूचना दें ताकि समय रहते उसका निस्तारण किया जा सके। बैठक में व्यापार मंडल अध्यक्ष संजीव सिंघल, अवर अभियंता अतुल राय, गौरव चौहान,राकेश दानव, शाहनवाज खां, सादिक सिद्दीकी,अबरार सैफी, कमलेश कुमार, नागेन्द्र लाबां,अतीक अहमद, मनोज कुमार, मोहम्मद आजम ,मौलाना अब्दुल रहमान आदि अनेक लोग मौजूद रहे।