मुरादाबाद लोकसभा सीट पर सपा की जीत पर ठाकुरद्वारा विधायक नवाब जान खां के आवास पर मनाया गया जश्न
यामीन विकट
ठाकुरद्बारा : विधानसभा में वर्ष 2014 से लगातार 10 वर्षों में बीते सभी लोकसभा एवं विधानसभा चुनाव में ठाकुरद्वारा क्षेत्र मे सपा का दबदबा रहा है। वर्ष 2014 से पूर्व से यह बीजेपी का किला रहा था किंतु समाजवादी पार्टी में नवाब जान खां की एंट्री के बाद से सपा का यह किला बन चुका है,
एवं भाजपा का किला ध्वस्त हो चुका है। मुरादाबाद लोकसभा सीट पर समाजवादी पार्टी की शानदार जीत में ठाकुरद्वारा विधानसभा ने भी अहम भूमिका निभाई है। लगातार छठी बार इस विधानसभा क्षेत्र में समाजवादी पार्टी 13500 वोटो से विजई हुई है। इस सीट पर नवाब जान खा विधायक के रूप में हैट्रिक भी लगा चुके हैं ।
वर्ष 2014 क्षेत्रीय विधायक नवाब जान खां द्वारा समाजवादी पार्टी ज्वाइन किए जाने के बाद से लगातार 6 बार से विधानसभा एवं लोकसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी ठाकुरद्वारा विधानसभा से विजय श्री प्राप्त करती आ रही है। इसका प्रमुख कारण समाजवादी पार्टी के ठाकुरद्वारा क्षेत्र की चाणक्य कहे जाने वाले नवाब जान खां की रणनीति हैं। इस लोकसभा चुनाव में भाजपा ने ठाकुरद्वारा विधानसभा क्षेत्र से पांच बार विधायक रहे एवं मुरादाबाद लोकसभा के पूर्व सांसद स्वर्गीय कुंवर सर्वेश सिंह ठाकुरद्वारा की राजनीति के भीष्म पितामह कहे जाते थे। उन्होंने भाजपा प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ा। जिनकी मतदान के अगले ही दिन मृत्यु हो गई ।
उम्मीद की जा रही थी कि इस बार कुंवर सर्वेश सिंह सपा की किले को ठाकुरद्वारा में अवश्य ध्वस्त कर देंगे किंतु समाजवादी पार्टी के दिग्गज नवाब जान खां की राजनीति के आगे ठाकुरद्वारा क्षेत्र के भीष्म पितामह भी इस सपा के किले को नहीं भेद पाए। अब यह कहना अतिशयोक्ति नहीं होगा कि कुंवर सर्वेश सिंह की मृत्यु के बाद सपा के दिग्गज नवाब जान खां ही क्षेत्र के एक मात्र दिग्गज नेता है
।