आर एल एम इंटर कालेज में मनाई गई छत्रपति शिवाजी महाराज की पुण्यतिथि,
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : गुरुवार को तहसील क्षेत्र के ग्राम पसिया पुरा पदार्थ स्थित राम सरन लाल मेमोरियल इंटर कालेज में वीर शिरोमणि मराठा साम्राज्य की नींव रखने वाले महान राजा एवं रणनीतिकार तथा अपनी वीरता से मुगलों के दांत खट्टे करने वाले छत्रपति शिवाजी महाराज की पुण्यतिथि पर राष्ट्रीय हिंदू रक्षा सेना के प्रदेश अध्यक्ष एवं प्रधानाचार्य जगदीश सक्सेना ने अध्यापक अध्यापिकाओं एवं छात्र-छात्राओं के साथ उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि देते हुए उनके चित्र पर माल्यार्पण करके उनके चरण कमलों में कोटि-कोटि नमन वंदन करते हुए श्रद्धा सुमन अर्पित किये । इस मौके पर उन्होंने कहा कि देश और समाज के लिए अपना सर्वस्व बलिदान करने वाले महान योद्धा छत्रपति शिवाजी राजे महाराज जी का जीवन चरित्र हम सबके लिए आदर्श और अनुकरणीय है,अपने देश और स्वाभिमान की रक्षा के लिए हम सबको अपने प्राणों को न्यौछावर करने के लिए सदैव तत्पर रहना चाहिए