यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : रविवार को जिलामुख्यालय से आए मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी बगीच मणि त्रिपाठी ने अपनी टीम के साथ नगर में पहुंचकर व्यापार मंडल से संपर्क किया। इस दौरान उन्होंने दुकानों एवं फैक्ट्री आदि का निरीक्षण किया तथा विभाग द्वारा साफ सफाई के निर्देश दिए।उन्होंने कहा कि 12 लाख रुपए से ऊपर का टर्नओवर करने वाले व्यापारी 2 हज़ार रुपये की फीस वाले लाइसेंस बनवाए। तथा स्वच्छता एवं गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए।
इस दौरान व्यापारियों के साथ बैठक राजीव मार्केट में हुई जिसमें अध्यक्ष संजीव सिंघल,जुल्फिकार अली, भूरे अली, नवनीत कुमार, अनिल अग्रवाल, सद्दाम हुसैन, कुशाग्र सिंघल, मोहित सिंघल, विनीत पुष्पद, सुरेश पुष्पद, पंकज कुमार, मोहम्मद फुरकान,नावेद अली, आदि अनेक व्यापारियों से संवाद किया। व्यापारियों व्यापारियों ने मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी को पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया और कहा कि व्यापार मंडल हमेशा शासन प्रशासन के साथ है।