रामसरन लाल मेमोरियल इंटर कालेज में हर्षोल्लास से मनाया गया मुख्यमंत्री का जन्मदिन

Advertisements

रामसरन लाल मेमोरियल इंटर कालेज में हर्षोल्लास से मनाया गया मुख्यमंत्री का जन्मदिन

यामीन विकट 

ठाकुरद्वारा : तहसील क्षेत्र के ग्राम पसियापुरा पदार्थ स्थित रामसरन लाल मेमोरियल इंटर कालेज में सोमवार को राष्ट्रीय हिंदू रक्षा सेना के प्रदेश अध्यक्ष एवं प्रधानाचार्य जगदीश सक्सेना के नेतृत्व में प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का जन्मदिन समारोह पूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर विधि विधान से पूजा अर्चना हवन करते हुए परम पिता परमेश्वर से मुख्यमंत्री के उत्तम स्वास्थ्य एवं दीर्घायु तथा समस्त प्रदेशवासियों के सुखी जीवन की कामना की गई। मुख्यमंत्री के जन्मदिवस को पर्यावरण दिवस के रूप में मनाते हुए पर्यावरण की सुरक्षा और संरक्षण का भी संकल्प लिया गया।

Advertisements

 

इस अवसर पर विद्यालय में सभी अध्यापक अध्यापिकाओं एवं छात्र छात्राओं ने प्रधानाचार्य के नेतृत्व में वृक्षारोपण करते हुए अधिक से अधिक लोगों को पर्यावरण की सुरक्षा और संरक्षण के प्रति जागरूक करने का भी संकल्प लिया। इस दौरान अपने संबोधन में प्रदेश अध्यक्ष एवं प्रधानाचार्य ने कहा कि बहुत ही गर्व और हर्ष का विषय है कि हम अपने विद्यालय में मुख्यमंत्री जी के जन्मदिन को मना रहे हैं हम ईश्वर से प्रार्थना करते हैं की यशस्वी मुख्यमंत्री जी के कार्यों और संस्कारों विचारों से जो ऊर्जा हमें प्राप्त होती है उनका आशीर्वाद हम सब पर हमेशा बना रहे हमारा सौभाग्य है

 

प्रदेश को जनमानस की रक्षा और सुरक्षा संरक्षण करते हुए परिवार की तरह सुरक्षित रखने वाले मुख्यमंत्री मिले हैं ईश्वर उन्हें उत्तम स्वास्थ्य लाभ दे और दीर्घायु प्रदान करें ऐसी हम सब की कामना है प्रकृति का संवर्धन और संरक्षण हमारी संस्कृति भी है और जिम्मेदारी भी है प्रकृति को सुरक्षित रखकर हम जनमानस को सुरक्षा प्रदान करें इसके लिए अधिक से अधिक वृक्षों को रोपित करने के साथ-साथ सभी पेड़ पौधों का भी संरक्षण करना हमारे नैतिक कर्तव्य बनता है

और इसके लिए हम सबको अपने समाज को जागरूक करने की आवश्यकता है यदि समय रहते हमने प्रकृति और पर्यावरण को संरक्षित संतुलित नहीं किया तो इसके गंभीर परिणाम हमें भुगतने होंगे। कार्यक्रम में धर्मवीर सिंह, रघुवीर सिंह, हसीन खान, अभय सक्सैना, ओमप्रकाश सिंह, कुमारी ज्योति, कुमारी पुष्पा, कुमारी चंचल, कुमारी मधु, आदि का विशेष सहयोग रहा।

Advertisements
THE GREAT NEWS

THE GREAT NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *