डोरेमोंस प्ले स्कूल, समर कैंप की मस्ती के संग बीत रही बच्चों की गर्मियों की छुट्टियां
फै़याज़ सागरी
शाहजहांपुर के चौक क्षेत्र में डी.पी.एस. में से शुरू हुए पंच दिवसीय समर कैंप में बच्चों ने नई-नई तरह की क्राफ्ट चीजे बनाना सीखी, किसी ने रंगीन कागजों से तरबूज बनाया तो किसी ने ठंडी आइसक्रीम बनाकर मजे लिए। इसके बाद बच्चों ने ड्राइंग व कई गानों पर डांस भी किया। प्रधानाचार्य दीपमाला रस्तोगी ने बताया समर कैंप, गर्मियों की छुट्टी, बिताने के लिए अच्छी जगह है,
जिसमें बच्चे खुशी के संग समय बिताने के साथ नई-नई चीज करना भी सिखते हैं, जो बच्चे किसी भी कारण से बाहर घूमने नहीं जा पाते ,वह अपने शहर में ही नई तरह की क्रिएटिविटी करके अपनी छुट्टियों को यादगार बना सकते हैं।
इस समर कैंप में बाहर से जैसे दिल्ली, बरेली से आए बच्चों ने भी हिस्सा लिया। कार्यक्रम का संचालन अंशिका बाथम ने किया साथ ही चारू अग्निहोत्री, इकरा खान, मानसी रोहरा मौजूद रहे।
