समर कैंप में बच्चे मेहंदी ढोलक मॉडलिंग एवं डांस सीखने में दिखा रहे रुचि

Advertisements

समर कैंप में बच्चे मेहंदी ढोलक मॉडलिंग एवं डांस सीखने में दिखा रहे रुचि

 

फै़याज़ सागरी

Advertisements

शाहजहांपुर खिरनी बाग स्थित बड़ा मंदिर के अंदर अनूप एकेडमी आर्ट के नेतृत्व में 20 मई से चल रहे समर कैंप का आज समापन हो गया समर कैंप के समापन पर आदर्श दिव्यांग कल्याण समिति के प्रदेश सचिव नीरज बाजपेई ने समर कैंप में आए हुए बच्चों को मेडल एवं प्रमाण पत्र देकर उत्साह वर्धन किया समर कैंप में बालक व बालिकाओं काे मेहंदी ढोलक मॉडलिंग और डांस की बारीकियां सिखाई गई जिसमें बच्चों ने रुचि दिखाई समर कैंप में प्रशिक्षण दे रहे दीपक गुप्ता ने बताया कि बच्चाें में टेलेंट की काेई कमी नहीं है। जरूरत है ताे उसे निखारने की कैंप में छोटे-छोटे बच्चे भी आ रहे हैं, जिन्हें डांस सिखाया जा रहा है। छाेटे हाेने के बावजूद बच्चाें की कैचिंग पावर अच्छी है। बच्चाें काे जाे स्टेप समझाए जाते हैं वे उन्हें तुरंत फाॅलाे करने लगते हैं। कई छाेटी बच्चियां डांस करते समय परी जैसी लगती है। इसके अलावा मेहंदी व ढोलक मॉडलिंग में भी बच्चे, बच्चियां अच्छा परफाॅमेंस कर रहे हैं।

 

 

 

दीपक गुप्ता के साथ प्रशिक्षण दे रही अदिति कुमारी भी बच्चाें के प्रदर्शन से खुश हैं। अदिति का कहना है कि बच्चाें के साथ जितनी मेहनत कर रहे हैं, उसका बच्चाें में रिजल्ट दिखाई दे रहा है। बच्चाें में हर कला काे सीखने की रुचि है। लेकिन बच्चाें की रुचि, मेहनत व परफाॅमेंस काे देखकर बहुत अच्छा लगता है। समर कैंप का सहयोग मुख्य रूप से वरुण गुप्ता वासिम राज नवनीत शर्मा दीपक कुमार आदि ने किया।

 

 

 

 

Advertisements
THE GREAT NEWS

THE GREAT NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *