संत निरंकारी मिशन द्वारा 25 फरवरी को आयोजित होगा स्वच्छ जल स्वच्छ मन, कार्यक्रम
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : संत निरंकारी मिशन द्वारा आजादी के 75 वें ‘अमृत महोत्सव’के अवसर पर सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज एवं निरंकारी राजपिता जी के पावन सानिध्य में आगामी दिनांक 25 फरवरी 2024 दिन रविवार को अमृत परियोजना के अंतर्गत स्वच्छ जल स्वच्छ मन’ का शुभारंभ किया जाएगा।
ठाकुरद्वारा ब्रांच के मुखी ब्रह्म प्रकाश गुप्ता जी ने बताया कि इस परियोजना का मुख्य उद्देश्य जल संरक्षण तथा इसके बचाव हेतु अपनाई जाने वाली विभिन्न गतिविधियों की योजना बनाना एवं क्रियान्वित रुप देना है, क्योंकि जल है तो कल है और जल के बिना जीवन संभव नहीं है।
इस परियोजना का मुख्य बिंदु जल निकायों की स्वच्छता एवं स्थानीय जनता के बीच जागरूकता अभियान के माध्यम से उन्हें प्रोत्साहित करना है। यह जानकारी देते हुए संत निरंकारी मंडल के स्थानीय मीडिया प्रभारी नरेश चंचल बताया कि अमृत परियोजना के अंतर्गत तहसील क्षेत्र के ग्राम फैजुल्लागंज के एक तालाब की सफाई करने का कार्य मिशन के सेवादारों द्वारा एवं समर्पित श्रद्धालुओं द्वारा मुखी ब्रह्म प्रकाश गुप्ता और सेवादल संचालक डॉ रामकुमार सिंह के नेतृत्व में 25 फरवरी दिन रविवार को सुबह 8 बजे से लेकर दोपहर 12 बजे तक किया जाएगा।
बाबा हरदेव सिंह जी द्वारा समाज कल्याण हेतु जीवनपर्यंत अनेक कार्य किये गये जिसमें स्वच्छता एवं वृक्षारोपण अभियान का आरंभ प्रमुख है और उन्हीं की शिक्षाओं से प्रेरणा लेते हुए प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष संत निरंकारी मिशन द्वारा सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज के निर्देशन में अमृत परियोजना का आयोजन किया जा रहा है।