सीएम योगी के आदेश कोतवाल के आगे बे-असर,पत्रकारों के सम्मान को पहुंचाई ठेस

Advertisements

सीएम योगी के आदेश कोतवाल के आगे बे-असर,पत्रकारों के सम्मान को पहुंचाई ठेस

 

मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर पत्रकारों ने की कोतवाल पर कार्यवाही की मांग,

Advertisements

 

पत्रकारों का आरोप समाचार संकलन के लिए पहुंचने पर कोतवाली प्रभारी कर रहे बदसलूकी,

 

पत्रकारों ने लिया कोतवाली के बाहर से समाचार संकलन करने का निर्णय,

 

यामीन विकट

ठाकुरद्वारा : सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ पत्रकारों के मान – सम्मान को लेकर भले चाहे कितने ही निर्देश देते रहें लेकिन भ्रष्ट कार्यशेली और ख़राब आचरण पुलिस अधिकारियों की वजह से राष्ट्र के चौथे स्तंभ के रूप मे निस्वार्थ समाज सेवा करने वाले पत्रकारों के मान – सम्मान को ठेस पहुंचती रहती है।

 

ताज़ा मामला थाना ठाकुरद्वारा से जुड़ा है जहां कोतवाली प्रभारी विवेक शर्मा के ख़राब आचरण के चलते पत्रकारों के मान – सम्मान को ठेस पहुंच रही है।एक्टिव प्रेस क्लब के बैनर तले दर्जनों पत्रकारों ने एएसपी से मुलाकात कर मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपकर कोतवाली प्रभारी के स्थानांतरण की मांग की है।स्थानीय पत्रकारों का कहना है कि जब तक कोतवाली प्रभारी का स्थानांतरण नही होता वह कोतवाली के बाहर से ही समाचार संकलन का कार्य करेंगे।

 

 

 

ज्ञापन देने वालों मे इरशाद अंसारी,सतीश चौधरी,यामीन विकट,अनिल कुमार शर्मा, नईम राजा,शमशेर मलिक,दीपेश शर्मा,वसीम कुरैशी,डॉक्टर आफताब हाशमी,वसीम अब्बासी,इस्लाम सलमानी, जाबिर हुसैन,संतोष मीणा,मोहम्मद अली,वारिस अली, सरताज हुसैन, विवेक ओझा,देशरत्न चौहान,प्रशांत चौहान,लोकेश कुमार सहित दर्जनों पत्रकार मौजूद रहे।

 

 

 

 

 

Advertisements

Leave a Comment