गेनी पीएचसी पर सीएमओ का औचक छापा, गंदगी देख भड़के डॉ. विश्राम सिंह; स्टाफ में मचा हड़कंप

Advertisements

गेनी पीएचसी पर सीएमओ का औचक छापा, गंदगी देख भड़के डॉ. विश्राम सिंह; स्टाफ में मचा हड़कंप

 

 शानू कुमार ब्यूरो

Advertisements

बरेली: जनपद के स्वास्थ्य केंद्रों की व्यवस्थाओं को परखने के लिए स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह मुस्तैद नजर आ रहा है। इसी क्रम में रविवार को स्वास्थ्य मेले के दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी (CMO) डॉ. विश्राम सिंह अचानक गेनी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (PHC) जा पहुंचे। सीएमओ के इस औचक निरीक्षण से केंद्र पर तैनात स्टाफ और कर्मचारियों में अफरा-तफरी मच गई। डॉ. विश्राम सिंह ने मेले में दी जा रही सुविधाओं का बारीकी से जायजा लिया और व्यवस्थाओं को परखने के लिए खुद मोर्चा संभाला।

 

 

 

निरीक्षण के दौरान सीएमओ उस वक्त बेहद नाराज नजर आए जब उन्हें पीएचसी परिसर में चारों ओर गंदगी का अंबार दिखाई दिया। स्वास्थ्य केंद्र की बदहाली और सफाई में लापरवाही देख उन्होंने मौके पर ही स्टाफ को कड़ी फटकार लगाई। डॉ. विश्राम सिंह ने स्पष्ट लहजे में निर्देश दिए कि स्वास्थ्य केंद्र की साफ-सफाई में किसी भी प्रकार का समझौता नहीं किया जाएगा। उन्होंने प्रभारी को तत्काल व्यवस्थाएं दुरुस्त करने और परिसर को स्वच्छ बनाए रखने के आदेश दिए।

 

 

 

सीएमओ ने केवल व्यवस्थाएं ही नहीं देखीं, बल्कि केंद्र पर मौजूद स्टाफ की उपस्थिति को लेकर भी सख्ती दिखाई। उन्होंने मौके पर हाजिरी रजिस्टर मंगाकर मौके पर मौजूद स्टाफ से उसका मिलान किया, ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि सरकारी ड्यूटी में कोई लापरवाही तो नहीं हो रही है। डॉ. विश्राम सिंह ने कड़े शब्दों में चेतावनी देते हुए कहा, “स्वास्थ्य सेवाओं में किसी भी प्रकार की शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। स्वास्थ्य मेले में आने वाले प्रत्येक मरीज को शासन की मंशा के अनुरूप बेहतर इलाज और सुविधाएं मुहैया कराना हमारी प्राथमिकता है।”

 

 

 

Advertisements
THE GREAT NEWS

THE GREAT NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *