फिलिस्तीन व इज़राइल के बीच युद्ध को लेकर कम्युनिस्ट पार्टी के कार्यकर्ताओं ने एस डी एम कार्यालय पर किया प्रदर्शन,
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : इज़राइल को हथियारों की सप्लाई बंद करने सहित 7 सूत्रीय मांगों को लेकर कम्युनिस्ट पार्टी के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन करते हुए राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन तहसीलदार को सौंपा है।
सोमवार को भारत की कम्युनिस्ट पार्टी ( मार्क्सवादी)के दर्जनों कार्यकर्ताओं ने भारत से इज़राइल को हथियारों की सप्लाई बंद करने सहित विभिन्न मांगों को लेकर उपजिलाधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन करते हुए राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन नायब तहसीलदार को सौंपा है। ज्ञापन में इजराइल फिलिस्तीन युद्ध पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा गया है कि वामपंथी दल इसके जनसंहारक होने तथाआसपास के देशों में युद्ध का विस्तार होने पर गहरी चिंता व्यक्त करते हैं। ज्ञापन में कहा गया है कि इज़राइल फिलिस्तीन के कब्जाए हुए इलाको को खाली करे,इसके अलावा मोदी मंत्री मंडल एक राष्ट्र एक चुनाव के निर्णय को वापस ले,जनहित में बढ़ती मेंहगाई पर रोक लगाई जाए,पेट्रोल डीजल के दामों में कटौती की जाए,बेरोजगार युवाओं को रोजगार दिया जाए तथा रोजगार मिलने तक उन्हें भत्ता दिया जाए,देश में महिलाओं पर बढ़ते अपराधों पर अंकुश लगाया जाए जिससे महिलाएं खुद को सुरक्षित महसूस करें और महिला पर अपराध में लिप्त दोषियों को जेल भेजा जाए। इस दौरान ज्ञापन देने वालो में कामरेड डॉ सईद सिद्दीकी, गुलशेर अली , अलीहसन, जसवंतसिंह, वीरसिंह, अब्दुल अजीज, मोहम्मद जँहागीर, चांद वारसी,सईद अहमद,दुर्योधन, शाहनवाज खान,मोहम्मद अनीस, आदि मौजूद रहे।