राशन डीलर की घटतोली की शिकायत उपजिलाधिकारी से,
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : कोतवाली क्षेत्र के गांव अब्दुल्लापुर लेदा निवासी दर्जन भर लोगो ने शुक्रवार को एसडीएम कार्यालय पर पहुंचकर शिकायती पत्र देते हुए गांव के सरकारी सस्ते गल्ले के दुकानदार पर राशन कम देने का आरोप लगाया है। शिकायत कर्ताओं का कहना था कि राशन उपभोक्ताओं का शोषण कर रहा है और जब राशन कार्ड धारक अपना पूरा राशन मांगते हैं तो डीलर अपनी दबंगई दिखाता है ।
आरोप है कि राशन डीलर अपने घर के बरामदे में राशन का आवंटन करता है सरकार द्वारा आवंटित कांटे पर राशन ना देकर वराबर में रखे प्राइवेट कांटे पर राशन प्रति यूनिट कम वितरण करता है जब इसका विरोध करते हैं तो उक्त व्यक्ति मारपीट पर उतारू हो जाता है। ग्रामीणों ने एसडीएम प्रीतीसिंह को ज्ञापन देकर जांच कर कार्यवाही की मांग की है। इस दौरान,अली अहमद, नसीम अहमद, कमर अली, इसरार, सुनील,साबिर, नूर हसन, मोहम्मद नबी, जमील अहमद, सब्बू, दानिश, बबिता, देवी सहित अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।