मोबाइल पर लिंक भेजकर दो लाख सोलह हजार रुपये की ठगी,तेहरीर,
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : एक व्यक्ति के खाते से 2 लाख16 हज़ार रुपये काट लिए जाने की शिकायत पीड़ित खाताधारक द्वारा साइबर सेल अधिकारी से की गई है।
नगर के मोहल्ला इमली वाली जारत निवासी अरशद पुत्र अलाउद्दीन ने साइबर सेल अधिकारी को शिकायती पत्र देकर कहा है कि वह अपने 3 वालेट एकाउंट से बिट कोइन की खरीद फरोख्त करता है। खाताधारक का आरोप है कि 8 अप्रैल को दिन में पौने तीन बजे उसके मोबाइल पर एक व्यक्ति ने लिंक भेजा था और उससे कुछ जानकारी मांगी थी उसने उक्त लिंक पर क्लिक किया तो उसके खाते से 27 सौ डॉलर यानी लगभग दो लाख 16 हज़ार रुपये कट गए। शिकायत में कहा गया है कि स्केमर ने उक्त रकम अपने बॉय बिट एकाउंट में ट्रांसफर कर लिया। पीड़ित ने अपने साथ हुई इस ठगी की शिकायत करते हुए अज्ञात आरोपी के विरुद्ध कार्यवाही करने की मांग की है।