विवाहिता को प्रताड़ित करने की शिकायत एस एस पी से, 6आरोपियों पर मुकदमा दर्ज

Advertisements

विवाहिता को प्रताड़ित करने की शिकायत एस एस पी से, 6आरोपियों पर मुकदमा दर्ज,

यामीन विकट

ठाकुरद्वारा :  दहेज के लिए विवाहिता को मारपीट कर उसे घर से निकाल दिए जाने की शिकायत एस एस पी से किये जाने के बाद कोतवाली पुलिस ने आरोपी पति सहित 6 लोगो के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

Advertisements

 

कोतवाली क्षेत्र के ग्राम तरफ दलपत निवासी जयवीर की पुत्री

अंजनी ने एस एस पी को तहरीर देकर बताया है कि उसकी शादी थाना स्योहारा क्षेत्र के ग्राम मंडोरी निवासी टीकाराम पुत्र मलखान के साथ 23 जून 2022 को हुई थी। आरोप है कि शादी में मिले दहेज से उसका पति टीकाराम,देवर मनोज, सास लक्ष्मी,ससुर मलखान ननद प्रीती सेनी, ननदोई बृजू सैनी खुश नहीं थे और उससे दो लाख रुपए और कार की मांग कर आएदिन उसे ताने देते हुए प्रताड़ित किया करते थे। आरोप है कि 27सितंबर 2024 को उक्त लोगों ने एक राय होकर उससे अपनी मांग दोहराते हुए उसे बुरी तरह मारा पीटा और उसके देवर वा ननदोई ने उसके साथ अश्लील हरकतें करते हुए उसके कपड़े फाड़ दिए।इस घटना की जानकारी मिलने पर उसके पिता भी घर पर आ गए और उसके ससुराल वालों के हाथ पांव जोड़े लेकिन उक्त लोगों ने उसे घर से निकाल दिया। बाद मे उक्त सभी उसके मायके में आए और वहा भी मारपीट की। इस मामले में एस एस पी के आदेश पर उक्त सभी आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है।

 

 

 

 

Advertisements

Leave a Comment