यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : दहेज में दो लाख रुपये की नकदी की मांग करने तथा विवाहिता के साथ अप्राकृतिक यौन संबंध बनाने के प्रयास की शिकायत पीड़िता द्वारा कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर की गई है।
कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली एक युवती की गांव के ही एक युवक के साथ प्रेम प्रसंग के बाद वर्ष 2019 में शादी हुई थी । विवाहिता का कहना है कि शादी के कुछ समय बाद से ही उसकी सास ससुर व अन्य ससुराल वाले बिना दहेज के हुई शादी को लेकर उसे ताने देते थे और उसे प्रताड़ित करते हुए उससे दो लाख रुपये की मांग कर रहे थे। विवाहिता का आरोप है कि कुछ समय पहले उसका पति उसे कश्मीर ले गया था और वँहा उसके साथ रोज़ाना मारपीट करता था। 22 अक्टूबर को उसके पति ने उसके साथ अप्राकृतिक यौन संबंध बनाने का प्रयास किया और विरोध करने पर उसको गाली गलौज करते हुए मारपीट की। विवाहिता का कहना है कि अब उसके पति ने उसे घर से निकाल दिया है। विवाहिता ने कोतवाली पुलिस को तहर देकर आरोपियों के विरुद्ध कार्यवाही की गुहार लगायी है।