यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : बी एड की छात्रा से गाली गलौज व अश्लील हरकतें करने की शिकायत पीड़िता द्वारा कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर की गई है।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम शरीफनगर निवासी और बी एड की एक छात्रा ने गुरुवार को कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर शिकायत की है कि उसके पड़ोस में रहने वाले तीन भाई व कुछ अन्य युवक आएदिन उसके व उसकी छोटी बहनों के साथ अश्लील हरकतें करते रहते हैं।पीड़िता का यंहा तक आरोप है कि जब वह इस छेड़खानी का विरोध करती है तो उक्त युवक सारी हदें पार कर जाते हैं और अपना अंडरवियर तक खोल देते हैं।पीड़िता का कहना है कि 9 नवम्बर की सुबह उक्त सभी आरोपी उनके घर के दरवाजे पर आ गए और गाली गलौज करते हुए उसके इकलौते भाई को जान जान से मारने की धमकियां देने लगे।
पीड़िता का कहना है कि उसका इकलौता भाई इन्ही के डर के कारण गांव से बाहर है और वह गांव आते हुए भी डर रहा है।पीड़िता ने इस घटना का वीडियो भी अपने मोबाइल में बना रखा है। छात्रा ने कोतवाली पुलिस से आरोपियों के विरुद्ध कार्यवाही करने की गुहार लगायी है।