घर में घुसकर महिला से अभद्रता व मारपीट करने की शिकायत पुलिस से,
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : पड़ोसी द्वारा घर में घुसकर महिला के साथ अभद्रता तथा मारपीट करने की शिकायत पीड़िता द्वारा कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर की गई है।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सबलपुर निवासी एक महिला ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर शिकायत की है कि उसका एक पड़ोसी मंगलवार को उसके घर मे घुस आया और उसके साथ अभद्रता करने लगा इस दौरान उसने शोर मचाया तो मौके पर लोग एकत्र हो गए। आरोप है कि इसी दौरान एक अन्य महिला भी उसके घर में आ गयी और उसके साथ मारपीट करने लगी। मौके पर पँहुची उसकी माँ ने मिसी तरह पीड़िता को बचाया तो उक्त लोग उसे जान से मारने की धमकी देते हुए चले गए। पीड़िता ने कोतवाली पुलिस से कार्यवाही करने की गुहार लगायी है।