गाली गलौज, मारपीट की शिकायत पुलिस से,
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : शराब पीकर गाली गलौज व मारपीट की शिकायत कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर की गई है।
थाना डिलारी क्षेत्र के ग्राम ईलर निवासी सचिन कुमार पुत्र राजपाल सिंह ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर कहा है कि वह अपनी केंटर गाड़ी से सोनीपत जा रहा था। इसी दौरान जब वह ग्राम रतुपुरा पँहुचा तो दो अज्ञात लोगों ने शराब के नशे में उसकी गाड़ी को रोककर उसे गालियां देते हुए उससे मारपीट का प्रयास किया। उनसे बचकर वह आगे निकल गया और जब वह ग्राम सरकड़ा पँहुचा तो पुन उसकी गाड़ी को रोककर उसके शीशे तोड़ दिए और उसके साथ लाठी डंडे से मारपीट कर उसके 26 हज़ार रुपये भी छीन लिए। घटना की सूचना डायल 112 को भी दी गई। कोतवाली पुलिस ने इस मामले की जांच करने की बात कही है।