यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : रंजिशन घर मे घुसकर महिला व उसके बच्चों के साथ मारपीट करने और5 हज़ार रुपये की नकदी व पाजेब छीनकर ले जाने की शिकायत कोतवाली पुलिस से की गई है।
नगर के वार्ड नं 22 निवासी नसरीन पत्नी गुफरान अली ने शुक्रवार को कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर शिकायत की है कि बीती शाम वह अपने बच्चों के साथ घर मे थी ।
तभी वार्ड नं 16 में रहने वाले दो व्यक्ति व दो महिलाएं उनके घर में घुस आए और आते ही गाली गलौज करते हुए उसके व उसकी पुत्रियों तथा पुत्र के साथ मारपीट करने लगे। आरोप है कि हमलावरों ने इस दौरान उसके कानों के कुंडल पाजेब व 5 हज़ार रुपये छीन लिए।शोर मचाने पर मोहल्ले के लोग एकत्र हो गए तो आरोपी मौके से भाग गए। पीड़ित महिला ने कोतवाली पुलिस से कार्यवाही की मांग की है।