यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : कार दिलाने में 60 हज़ार रुपये की धोखाधड़ी करने की शिकायत कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर की गई है।
थाना भोजपुर क्षेत्र के ग्राम बहेड़ी ब्रह्मनान निवासी एक व्यक्ति ने शनिवार को कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर कहा है कि कोतवाली क्षेत्र के ग्राम ताराबाद निवासी एक व्यक्ति ने उसे गाजियाबाद से एक ब्रेज़ा कार का सौदा कराया था। कार का सौदा 6 लाख 90 हज़ार रुपये में हुआ था। बताया गया है कि खरीदार ने एक लाख दस हज़ार रुपये बतौर बयाना कार दिलाने वाले व्यक्ति को दे दिया था।
आरोप है कि जब वह कार लेने गाज़ियाबाद गया तो कार के स्वामी ने अपने पास 50 हज़ार रुपये आने की बात कही पीड़ित का कहना है कि जब उसने उक्त बिचौलिया से अपने 60 हज़ार रुपये मांगे तो वह उसे धमकियां देने लगा। इस मामले में पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देकर बिचौलिया से उसके 60 हजार रुपये दिलाये जाने की गुहार लगायी है।