दहेज के लिए विवाहिता का उत्पीड़न और देवर व नन्दोई द्वारा बलात्कार की शिकायत मुख्यमंत्री से,
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : आल्टो कार की मांग को लेकर विवाहिता को प्रताड़ित करने तथा देवर व नन्दोई द्वारा रेप करने और पति द्वारा तीन तलाक देकर घर से निकाले जाने की शिकायत पीड़िता द्वारा मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर की गई है।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम शरीफनगर निवासी एक युवती की शादी उत्तराखंड के जसपुर के मोहल्ला चांद मस्ज़िद के निकट बड़ी नहर निवासी एक युवक के साथ डेढ़ साल पहले हुई थी। विवाहिता का आरोप है कि शादी में दिए गए दहेज से उसका पति व उसके अन्य ससुराल वाले खुश नहीं थे और वह शादी के बाद से ही एक आल्टो कार की मांग कर रहे थे। धीरे धीरे उसके ससुराल वालों का रवैया बदलता चला गया और वह उसे भूखा प्यासा रखने लगे। आरोप है कि उसका देवर उसपर बुरी नियत रखता था और अक्सर उसके साथ अश्लील हरकतें करता रहता था जब वह अपने पति से इसकी शिकायत करती तो वह कहता कि सब चलता है।वह विरोध करती तो उसके साथ मारपीट की जाती थी। कुछ समय पूर्व उसका पति उसे बिना बताए विदेश चला गया तो उसकी ससुराल वालों के जुल्म और बढ़ गए। आरोप है कि लगभग 4 माह पहले एक दिन उसका देवर व नन्दोई उसके कमरे में घुस आए और चाकू की नोंक पर उसके साथ बलात्कार किया और उसकी वीडियो भी बना ली और इसी वीडियो को वायरल करने की धमकी देते हुए लगातार उसके साथ बलात्कार करते रहे । पीड़िता का कहना है कि किसी तरह उसने अपने पति का फोन नम्बर लेकर सारी बात उसे बताई तो उसने कहा कि जबतक मांग पूरी नही होगी तेरे साथ ऐसा ही होगा। इस मामले में उसने कार्यवाही करने की बात कही तो 13 सितंबर को उसके पति का फोन आया और उसके पति ने गाली गलौज करते हुए उसे फोन पर ही तीन तलाक दे दिया।इस मामले में पीड़िता ने मुख्यमंत्री सहित अन्य आला अधिकारियों को पत्र भेजकर कार्यवाही करने की गुहार लगायी है।