ग्राम समाज की भूमि पर अवैध कब्जे की शिकायत एस डी एम से, प्रार्थना पत्र में कई सफेद पोशों का नाम
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : ग्राम समाज की भूमि पर सफ़ेद पोशों द्वारा अवैध कब्जा करने के मामले में भूमाफियाओ के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराए जाने की मांग उपजिलाधिकारी को शिकायती पत्र देकर की गई है।
गुरुवार को नगर के मोहल्ला नई बस्ती वार्ड नं 16 निवासी सलामत जान पुत्र शौकत हुसैन ने उपजिलाधिकारी अजय गौतम को एक शिकायती पत्र देकर नगर के कुछ सफेदपोश लोगों पर ग्राम समाज की भूमि पर अवैध कब्जा करने के आरोप लगाते हुए आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराए जाने की मांग की है। शिकायत में कहा गया है।
कि उक्त लोगो ने एक राय होकर तथा कर्मचारी व कुछ अधिकारियों से सांठगांठ कर ग्राम समाज की भूमि गाटा संख्या 63 रकवा 210 है o पर अवैध रूप से कब्जा कर लिया है। शिकायत कर्ता का कहना था कि वह पहले भी शिकायते कर चुका है लेकिन अब तक कोई कार्यवाही नहीं की गई है। शिकायत में मांग की गई है कि उक्त भू माफियाओ के कब्जे से ग्राम समाज की भूमि को मुक्त कराया जाए और उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाए।शिकायत के साथ भूमि की खतौनी भी लगाई गई है। देखना होगा कि इस मामले में तेज़ तर्रार उपजिलाधिकारी क्या कदम उठाएंगे।