यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : आंगनवाडी कार्यकत्रियों अपने विभाग की एक अधिकारी पर जबरन
एक एक हजार रूपए की वसूली कर पोस्टपेड सिम दिलाने का आरोप लगाया है। मोबाइल सिम का बिल जमा करने में असमर्थ आंगनवाडी कार्यकत्रियों ने प्रीपेड सिम दिलाने की मांग की है।
शनिवार को क्षेत्र की आंगनवाडी कार्यकत्रियां संपूर्ण समाधान दिवस में पहुंची। जहां उन्होंने ज्ञापन देकर कहा है कि उनको उनके विभाग की एक अधिकारी द्वारा एक एक हजार रूपए की वसूली कर पोस्टपेड सिम दिलाया गया। जिसका बिल जमा करने में उनको परेशानी हो रही है। उन्होंने अपनी अधिकारी से प्रीपेड सिम लेने की अनुमति मांगी। तो आरोप है कि उनकी अधिकारी ने फिर से उनके सिमों को चेंज कराने के नाम पर एक एक हजार रूपए की मांग की है। कार्यकत्रियों ने इस मामले में कानूनी कार्रवाई की मांग की है। ज्ञापन देने वालों में सुमन देवी, अर्चना चौहान, ओमवती, दीपिका चौहान, अनिता देवी, मुनेश आदि मौजूद थी।