एस एस पी को पत्र भेजकर की बलात्कार की शिकायत,
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : चाकू की नोंक पर महिला के साथ जबरन बलात्कार करने तथा विरोध करने पर दंपती व उसकी पुत्री को मारपीटकर घायल करने का मामला प्रकाश में आया है।पीड़िता ने घटना की शिकायत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से करते हुए आरोपी के विरुद्ध कार्यवाही करने की गुहार लगायी है।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम राजुपुर कला निवासी एक महिला ने वरिष्ठ पुलिसअधीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर शिकायत की है कि 10 जून को वह अपने घर में सोई हुई थी तभी गांव का ही रहने वाला एक व्यक्ति उसके घर में घुस आया और उसके ऊपर आकर बैठ गया। पीड़िता का कहना है कि आरोपी ने उसके नाजुक अंगों से छेड़छाड़ करते हुए इसे धमकाया कि शोर मचाया तो चाकू से उसकी गर्दन काट देगा। आरोप है।
कि आरोपी ने उसका मुंह दबा लिया और उसके साथ जबरन बलातकार किया और धमकी देते हुए मौके से चला गया। पीड़िता का कहना है कि जब उसका पति घर वापस आया तो उसने सारी बात उसे बता दी। इस घटना की शिकायत जब उसके पति ने आरोपी से की तो वह आग बबूला हो गया और आरोपी अपने परिजनों के साथ गंडासी लेकर घर में घुस आया और घर में मौजूद पति पत्नी व उसकी बेटी पर हमला कर उन्हें घायल कर दिया और लोगो के एकत्र होने पर सभी मौके से फरार हो गए। पीड़िता का कहना है।
कि वह उसी दिन कोतवाली पँहुची थी लेकिन कोतवाली पुलिस ने उसे बिना कार्यवाही किये ही टरका दिया। पीड़िता ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से मामले में कार्यवाही कराए जाने की गुहार लगायी है।