शादी का झांसा देकर 6 वर्षो तक युवती का यौन शोषण करने की शिकायत समाधान दिवस में
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : 6 वर्षो से शादी का झांसा देकर युवती का योन शोषण करने तथा उसकी अश्लील वीडियो बनाने और युवती का गर्भपात कराने की शिकायत समाधान दिवस के दौरान की गई है।
नगर के एक मोहल्ले की रहने वाली 20 वर्षीय युवती ने मंगलवार को समाधान दिवस में शिकायत की है कि उसके मोहल्ले में रहने वाले एक युवक ने 6 वर्ष पूर्व जब वह 14 वर्ष की थी उसे अपने प्रेमजाल में फंसा लिया था और उसे अपनी रिश्तेदारी में ले जाकर उसके साथ शारिरिक सम्बन्ध बनाये। आरोप है कि उसके नाबालिग व नासमझ होने का फायदा उठाकर तथा उसके साथ शादी करने का वादा कर वह लगातार उसका यौन शोषण करता रहा।पीड़िता का कहना है कि आरोपी ने उसकी अश्लील वीडियो भी बना रखी है और जब वह गर्भवती हो गई तो उसका गर्भपात करा दिया।पीड़िता का आरोप है कि जब भी वह उससे शादी करने के लिए कहती थी तो युवक उससे टाल मटोल कर देता था और उसके बालिग होने पर शादी करने की बात कहता था लेकिन अब जब वह 20 साल की हो गई है और शादी के लिए कहा तो युवक दूसरी जगह शादी करने की बात कह रहा है।पीड़िता का आरोप है कि जब उसने सारी बात युवक के परिजनों को बताई तो वह उसके साथ गाली गलौज पर उतर आए और उसे जान से मारने की धमकी देते हुए उसकी वीडियो को वायरल करने की बात कहने लगे। इस मामले में इससे पहले भी पीड़िता ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से शिकायत की थी और अब पीड़िता ने समाधान दिवस के दौरान एक बार फिर से तहरीर देकर आरोपी के खिलाफ कार्यवाही की गुहार लगायी है।