दो दुकानों का सौदा करने के नाम पर 4 लाख 52 हज़ार रुपये हड़पने की शिकायत पुलिस से लगाई न्याय की गुहार
यामीन विकट
Thakurdwara News : दो दुकानों का सौदा कर 4 लाख 52 हज़ार रुपये की रकम हड़प लिए जाने तथा झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देने की शिकायत थाना दिवस के दौरान की गई है।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम मुंडिया खेड़ा निवासी महेंद्र सिंह पुत्र स्व बालमुकुंद ने शनिवार को थाना दिवस में तहरीर देकर शिकायत की है कि उसके पिता के समय से ही उसके परिवार के एक चिकित्सक से सम्बंध थे। दोनो के परिवार का एक दूसरे के यंहा आना जाना रहता था और एक दूसरे पर विश्वास था। आरोप है कि एक दिन उक्त चिकित्सक और उसकी पत्नी घर पर आए और कहा कि उन्हें अपनी दुकानों का निर्माण कराना है तो हमे कुछ पैसे की ज़रूरत है हम आपको दो दुकान भी दे देंगे । इस तरह चिकित्सक और उसकी पत्नी ने दो दुकानों का सौदा दस लाख रुपये में कर दिया।
सौदा होने के बाद उसने चिकित्सक की पत्नी के खाते में तथा नकद अलग अलग समय पर कुल 4 लाख 52 हज़ार रुपये का भुगतान कर दिया जबकि शेष रकम रजिस्ट्री होने पर देनी थी।आरोप है कि जब दुकानों के बैनामे का समय आया तो वह और उसका बहनोई उनसे बात करने के लिए गए तो दोनों टालमटोल करने लगे और बाद में बैनामा करने के लिए साफ मना कर दिया और उनके साथ गाली गलौज की तथा झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दी।आरोप ये भी है कि इस के बाद चिकित्सक की पत्नी ने मुझपर व मेरे बहनोई पर अपनी पुत्री की नोकरी के नाम पर ठगी करने का आरोप लगा दिया और इसकी शिकायत समाधान दिवस में करते हुए हमारी दी गई रकम को अपनी रकम बताया।पीड़ित का कहना है कि उक्त चिकित्सक की जितनी भी संपत्ति है वह फ़र्ज़ी दस्तावेज पर अर्जित की गई है पीड़ित ने इस मामले की जांच कर कार्यवाही करने की गुहार लगायी है।