यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : मंदबुद्धि से शादी करने का आरोप लगाते हुए विवाहिता ने ससुराल वालों के खिलाफ समाधान दिवस में तहरीर देकर शिकायत की है। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम ताराबाद निवासी कंचन कुमारी ने शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवस में प्रार्थनापत्र देकर कहा है कि करीब चार मार्ह पूर्व उसकी शादी पसियापुरा पदार्थ निवासी कोमल सिंह के साथ हुई थी। शादी में उसके पिता ने पांच लाख रूपए की नगदी व दहेज का सामान भी दिया था।
आरोप है कि उसके ससुराल वालों ने उसे धोखे में रखते हुए मंदबुद्धि से उसकी शादी कर दी। वह अपनी ससुराल पहुंची तो पहली रात में ही उसके पति ने मंदबुद्धि जैसी हरकतें की। उसने इसकी सूचना अपने मायके वालो को दी । वह अपने मायके चली गई तो उसके ससुराल वाले उसके पति का इलाज कराने की बात कहते हुए उसको फिर से बुलाकर ले गए। लेकिन बाद में उसके पति का इलाज भी नहीं कराया और उल्टे उसके साथ अभद्र व्यवहार करना शुरू कर दिया ।
विवाहिता का आरोप है कि पंचायत में उसके भाईयों से बुलाकर जबरन संबंध विच्छेद के फेसले पर हस्ताक्षर कराने का प्रयास किया गया। हस्ताक्षर न करने पर उनके साथ मारपीट पर भी उतारू हो गए। विवाहिता ने संपूर्ण समाधान दिवस में प्रार्थनापत्र देकर कार्रवाई की गुहार लगायी है।