यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : तहसील मुख्यालय पर अधिकारियों के न रुकने की शिकायत भाजपा नेता द्वारा मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर की गई है।
नगर निवासी और भाजपा नेता शिवेंद्र बन्धु गुप्ता ने मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर शिकायत की है कि अधिकारी गण तहसील मुख्यालय पर न रुक कर प्रतिदिन जिला मुख्यालय चले जाते हैं जिससे प्रतिदिन एक ओर जंहा वाहनों में डीजल फुंकता है तो वंही दूसरी ओर वाहनों में टूट फूट आदि का भी खर्च बढ़ जाता है। इन अधिकारियों के रहने के लिए जो आवास बनाये गए थे वो आवास भी न रहने के कारण जीर्ण शीर्ण अवस्था में पड़े हैं और रखरखाव न होने के कारण गिराऊ हो चुके हैं।
वर्तमान समय में इन आवासों में इन अधिकारियों के अधीनस्थ दिन में अपना काम करते हैं ।शिकायत में कहा गया है कि दो मुख्य अधिकारी एस डी एम और सी ओ के यंहा न रहने के कारण अन्य मुख्य अधिकारी भी यंहा नही रहते और इसीलिए रात में विभिन्न प्रकार का माफिया तंत्र सक्रय हो जाता है कई बार तोअधिकारियों ने इन्हें अपनी रेकी करते हुए पाया है।भाजपा नेता ने मांग की है कि अधिकारियों के जीर्ण शीर्ण आवासों को आधुनिक सुविधाओं से युक्त बनाया जाए ताकि अधिकारी यंहा रुक सकें। पत्र में ये भी कहा गया है कि तहसील मुख्यालय उत्तराखंड के बॉर्डर पर स्थित होने के कारण भी अत्यंत संवेदनशील है।