फ़र्ज़ी रूप से चलाई जा रहीं पैथोलॉजी लेबो की शिकायत मुख्यमंत्री से,
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : नगर में अवैध पैथेलौजी लेबो के संचालित होने की शिकायत मुख्यमंत्री पोर्टल पर की गई है।
नगर निवासी और समाजसेवी कार्यकर्ता राजेन्द्र पांडे ने मुख्यमंत्री तथा स्वास्थ्य विभाग के आला अधिकारियों को शिकायती पत्र भेजकर कहा है कि नगर में अवैध रूप से पैथोलॉजी लैब फल फूल रही है, जिनके पास न कोई डिप्लोमा है और न सुविधाएं। शिकायत में कहा गया है कि ऐसी फ़र्ज़ी लैब कभी सीएचसी से सील हो जाती है।
और फिर पर पता नहीं किस के आदेश पर खुल जाती हैं। इस तरह जनता के स्वास्थ्य से भयंकर खिलवाड़ किया जा रहा है शिकायत में ये भी कहा गया है कि कि भविष्य में इन की रिपोर्ट ग़लत आने और किसी के साथ अनहोनी होने पर समस्त जिम्मेदारी सीएचसी ठाकुरद्वारा की होनी चाहिये। शिकायत कर्ता का कहना है कि उन्होंने इस मामले में स्वास्थ्य विभाग के आला अधिकारियों को फोन के माध्यम से भी अवगत कराया है। उधर नगर के एक मोहल्ले में चल रही एक ऐसी ही फ़र्ज़ी लैब का संचालक गुरुवार को उस समय मौके से अपना सामान लेकर फरार हो गया जब एक पुलिस कर्मी उसकी लैब पर पँहुचा था।
बताते चलें कि मुख्यमंत्री के सख्त आदेशों के बावजूद नगर व क्षेत्र भर में झोलाछाप चिकित्सको और फ़र्ज़ी पैथोलॉजी लेबो का संचालन धड़ल्ले से किया जा रहा है। छापेमारी के बाद सील की गई इन लेबो को कुछ दिन बाद ही पुनः खुलवा दिए जाने को लेकर भी चर्चाओं का बाज़ार गर्म है।