गाली गलौज व जाति सूचक शब्द कहे जाने की शिकायत डी आई जी से,
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : रास्ते में खड़ी गाड़ी हटाने को कहने पर गाली गलौज व जाति सूचक शब्द कहे जाने की शिकायत पुलिस उपमहानिरीक्षक को पत्र भेजकर की गई है।
नगर के मोहल्ला फतेहुल्लागंज निवासी आशीष बाल्मीकि पुत्र रामोतार ने मंगलवार को पुलिस उपमहानिरीक्षक को पत्र भेजकर अपने साथ हुई बदसलूकी की शिकायत की है। पत्र में कहा गया है कि बीती एक जुलाई को वह किसी कार्य से नगर के मोहल्ला जमनावाला में गया हुआ था।
रास्ते में एक कार जिसपर ए सी एम ओ लिखा हुआ था खड़ी थी।उसने हॉर्न बजाया गाड़ी नही हटी तो उसने गाड़ी के शीशे पर हाथ मारकर गाड़ी हटाने के लिए चालक से कहा। आरोप है कि इस पर गाड़ी से उतरे दो व्यक्तियो ने उसके साथ गाली गलौज शुरू कर दी।
उसने कहा कि वह बाहर का नही है उसका नाम आशीष बाल्मीकि है तो इतना सुनते ही आरोपियों ने उसे जाति सूचक शब्द कहे। इस मामले की शिकायत उसने कोतवाली पुलिस तथा सी ओ से भी की लेकिन कोई कार्यवाही नहीं की गई। पीड़ित ने पुलिस उपमहानिरीक्षक से आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही करने की गुहार लगायी है।