नाबालिग लड़की को घर से भगा ले जाने की शिकायत कोतवाली पुलिस से,
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : नाबालिग लड़की को घर से भगा ले जाने तथा घटना की शिकायत पर पीड़ित पक्ष के साथ मारपीट करने की शिकायत कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर की गई है।
कोतवाली क्षेत्र के एक गांव के रहने वाले एक व्यक्ति ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर शिकायत की है कि वह अपनी पत्नी के साथ अपने पुत्र की दवाई दिलाने हरियाणा गया हुआ था। ये बात गांव के ही रहने वाले दूसरे सम्प्रदाय के युवक को पता चल गई और वह उसकी नाबालिग लड़की को बहला फुसलाकर घर से भगा ले गया। आरोप है कि इस साजिश में आरोपी युवक के दो भाई, बहन व उसकी माँ भी शामिल हैं। शिकायत में कहा गया है कि जब इस घटना की खबर उसकी बड़ी पुत्री ने उसे दी और उसने वापस आकर उक्त आरोपियों से बात की तो उन्होंने उसके साथ गाली गलौज करते हुए मारपीट की और धमकी दी कि कंही कोई शिकायत की तो तेरी बेटी को जान से मार देंगे।पीड़ित ने कोतवाली पुलिस से उसकी पुत्री को वापस कराने तथा आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही करने की गुहार लगाई है।