यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : न्यायालय के आदेश के बावजूद रास्ते को प्लाट दर्शाकर उसका बैनामा कराये जाने की शिकायत कोतवाली पुलिस से की गई है।
उत्तराखंड के जसपुर निवासी नवीन अग्रवाल ने कोतवाली पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर शिकायत की है कि उसने अपने एक साथी के साथ मिलकर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम रामुवाला गनेश में सौ बीघा भूमि बजरिये बैनामा खरीदी थी।उक्त भूमि का पक्का रास्ता बैनामे में खुला हुआ है जिसपर अनेक मकान भी बने हुए हैं।
https://www.thegreatnews.in/uttar-pradesh/brother-and-sister-were-beaten-and-injured/
और इस रास्ते को लेकर कभी कोई विवाद नही रहा है। इसी रास्ते पर कुछ भूमाफिया कब्जे के प्रयास में है जिसपर उसने न्यायालय में वाद दायर किया था जिसपर यथास्थिति के आदेश जारी किए गए थे। आरोप है कि इसी रास्ते को कुछ भूमाफिया द्वारा प्लाट व दीवार दर्शाकर उसका बैनामा कर दिया गया है। पीड़ित ने इस मामले में भूमाफियाओं द्वारा न्यायालय की अवहेलना करने की बात कहते हुए उनके विरुद्ध कार्यवाही करने की मांग की है।