यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : ठेकेदार द्वारा मजदूरी का पैसा न देने की शिकायत पीड़ित मजदूर द्वारा कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर की गई है।
थाना डिलारी क्षेत्र के ग्राम भगत पुर रतन उर्फ कोहनी निवासी हारून पुत्र जबर सिंह ने कोतवाली पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर कहा है कि कोतवाली क्षेत्र के ग्राम फरीदनगर निवासी एक ठेकेदार के लिए मजदूरी का कार्य किया था। मजदूर का आरोप है कि उक्त ठेकेदार पर उसके 36 हज़ार रुपये हैं और वह पैसा नहीं दे रहा है। मजदूर का कहना था कि इस मामले को लेकर पूर्व में कुछ लोगों की मध्यस्थता में फैसला हुआ था तब ठेकेदार ने उसे 5 हज़ार रुपये दे दिए थे और बाकी के लिए 8 अक्टूबर को देने की बात कही थी। मजदूर का आरोप है कि जब उसने अपना पैसा मांगा तो आरोपी ने उसके साथ गाली गलौज करते हुए पैसा देने से मना कर दिया।