शादी का झांसा देकर बलात्कार करने और अश्लील वीडियो बनाये जाने की शिकायत पुलिस से
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : तलाक शुदा महिला को शादी का झांसा देकर उसके लगातार बलात्कार करने तथा उसकी अश्लील वीडियो बनाकर मुहं बन्द रखने की धमकी दिए जाने की शिकायत पीड़िता द्वारा कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर की गई है।
उत्तराखंड के जसपुर की निवासी एक तलाकशुदा महिला ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर शिकायत की है कि कुछ समय पहले उसकी मुलाकात कोतवाली क्षेत्र के ग्राम राजुपुर कला निवासी एक युवक से हुई थी। इसके बाद युवक उसको फ़ोन करने लगा और उसके साथ शादी करने की बात कहकर अलग अलग जगह पर लेजाकर उसका शारीरिक शोषण करने लगा।
बीती एक जुलाई को आरोपी अपने एक साथी के साथ ई रिक्शा से दोपहर एक बजे जसपुर आया और उसे अपने साथ ठाकुरद्वारा रोड पर ले आया जंहा उसने जंगल में उसके साथ बलात्कार किया। इसके बाद वह पुनः 2 जुलाई को अपने उसी साथी के साथ ई रिक्शा लेकर आया और उसे बहला फुसलाकर रिक्शा में बैठाकर ठाकुरद्वारा रोड पर जंगल मे ले गया जंहा उंसके साथ बलात्कार कर उसने उसकी वीडियो बना ली,और उसे जसपुर छोड़कर चला गया।
2 जुलाई को ही शाम 5 बजे उसके फोन पर एक फोन आया जिसपर एक महिला ने उसे बताया कि वह युवक की पत्नी है और उसके साथ महिला ने गाली गलौज शुरू कर दी, पीड़िता का कहना है कि तब उसे पता चला कि आरोपी उसको शादी शुदा है और उसके साथ धोखा कर रहा था। 9 जुलाई को पीड़िता ने आरोपी को बात करने के लिए बुलाया तो वह एप्ने साथी के साथ जसपुर अड्डे पर पँहुच गया जंहा रिक्शा में ही आरोपी ने उसे कोल्ड ड्रिंक पीने के लिए दी जिसे पीकर वह बेहोश हो गई।
होश आया तो वह जंगल मे निवस्त्र हालत में थी तब वह किसी तरह अपने घर पँहुची और आरोपी से शिकायत की जिसपर आरोपी ने कोई कार्यवाही करने पर जान से मारने की धमकी दी। पीड़िता ने गुरुवार को कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर आरोपी युवक के खिलाफ कार्यवाही करने की गुहार लगाई है।
।।।