कब्रिस्तान की भूमि पर अवैध कब्जे की शिकायत पुलिस से,
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : कब्रिस्तान की भूमि में खोखा रखकर अवैध कब्जा करने के प्रयास की शिकायत कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर की गई है।
नगर मस्ज़िद कुरैशियान की कमेटी के पदाधिकारी हाजी याक़ूब कुरेशी, हाजी मोहम्मद फईम,मोहम्मद नदीम आदि ने शनिवार को कोतवाली पुलिस को एक तहरीर देकर शिकायत की है कि कुरैशियान कब्रिस्तान की भूमि पर वार्ड नं6 निवासी एक व्यक्ति ने अवैध रूप से खोखा रख लिया है और जब उक्त व्यक्ति से कमेटी के लोगो ने ऐसा करने से मना किया तो आरोपी उनके साथ फ़साद पर आमादा हो गया। शिकायत में कहा गया है कि बीती 4 नवम्बर को उन्होंने एक प्रार्थना पत्र समाधान दिवस के दौरान दिया था तब उक्त व्यक्ति ने खोखा हटा लिया था लेकिन अब पुनः अपना खोखा रखकर वह कब्रिस्तान की भूमि पर कब्जा करने का प्रयास कर रहा है। पदाधिकारियों ने आरोपी के विरुद्ध कार्यवाही करने की मांग कोतवाली पुलिस से की है।