मानकों को दर किनार कर बनी सड़क टूटने की शिकायत एस डी एम से,
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : मानक अनुसार नही बनी सड़क के टूट जाने की शिकायत अधिवक्ता द्वारा उपजिलाधिकारी को शिकायती पत्र देकर की गई है।
तहसील क्षेत्र के ग्राम शरीफनगर निवासी अधिवक्ता नोशाद अली उस्मानी ने सोमवार को उपजिलाधिकारी प्रीती सिंह को शिकायती पत्र देकर कहा है कि काफी प्रयासों के बाद फैजुल्लागंज राघुवाला मार्ग वर्ष 2023 में बनवाया गया था। अधिवक्ता का कहना है कि उक्त मार्ग महज़ दो तीन माह के अंदर ही टूट गया क्योंकि उक्त निर्माण में मानकों के अनुसार सामग्री नही लगाई गई है।उक्त मार्ग वर्तमान में बुरी तरह टूट चुका है जिससे लोगो को भारी परेशानी हो रही है। इसके अलावा शिकायत में ठाकुरद्वारा रमनावाला मार्ग के छतिग्रस्त होने तथा उसके निर्माण कराए जाने की भी मांग की गई है।