अस्पताल में व्याप्त असुविधाओं की शिकायत एस डी एम से,
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : व्यापार मंडल द्वारा सरकारी अस्पताल में व्याप्त असुविधाओं की शिकायत उपजिलाधिकारी से की गई है।
शनिवार को पश्चिमी उत्तरप्रदेश उधोग व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने उपजिलाधिकारी अजय कुमार मिश्रा को एक ज्ञापन देकर नगर के बाल्मीकि बस्ती स्थित सरकारी अस्पताल में अव्यवस्था की शिकायत की है। शिकायत में कहा गया है कि उक्त अस्पताल में केवल एक महिला चिकित्सक है और अस्पताल में दवाइयां उपलब्ध नहीं हैं।अस्पताल में कोई टेक्नीशियन नही है और जब कोई मरीज वँहा जाता है तो उसे दवाइयां नही मिलती हैं जिसके कारण वह बिना दवाई लिए ही वापस लौट जाता है।
व्यापार मंडल ने उपजिलाधिकारी से मांग की है कि अस्पताल का भौतिक निरीक्षण कर आवश्यक कार्यवाही कराने के निर्देश जारी किये जायें ताकि मरीज़ो को किसी असुविधा का सामना न करना पड़े। इस दौरान संजीव सिंघल, आशुतोष अग्रवाल,पंकज कुमार, राजकुमार, मोहित सिंघल आदि व्यापारी मौजूद रहे।