यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : युवती को रास्ते में घेरकर अश्लील हरकतें करने और विरोध करने पर उसके साथ मारपीट कर कपड़े फाड़ दिए जाने की शिकायत पीड़िता द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को पत्र भेजकर की गई है।
नगर के मोहल्ला फतेहुल्लागंज वार्ड नं 2 निवासी एक युवती ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को पत्र भेजकर शिकायत की है कि बीती रात लगभग 8 बजे वह कुछ सामान लेने जा रही थी। आरोप है कि इसी दौरान मोहल्ले के ही रहने वाले कुछ शराबी यवको ने उसे रास्ते में घेर लिया और उसके साथ अश्लील हरकतें करने लगे युवती का कहना है कि युवकों ने जबरन उसका हाथ पकड़ लिया और छीनाझपटी कर उसके कपड़े फाड़ दिए।
युवती ने विरोध किया तो उसको थप्पड़ मार दिया। युवती का ये भी आरोप है कि उक्त युवक 16 नवम्बर की शाम को उसके घर में घुसकर मारपीट कर चुके हैं और अब वह कह रहे हैं कि कंही कोई शिकायत की तो तुझपर एसिड डाल देंगे।युवती ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से आरोपियों के विरुद्ध कार्यवाही कराये जाने की गुहार लगायी है।