सड़क निर्माण में भारी धांधली की शिकायत मुख्यमंत्री से
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : तहसील क्षेत्र के ग्राम शरीफ नगर से बहादुर नगर बढ़ापुर मार्ग पर स्थित राजुपुर कला में वर्तमान समय में दो किलोमीटर सी सी सड़क का निर्माण कार्य पी डब्लू डी द्वारा कराया जा रहा है। इस निर्माण कार्य में ग्रामीणों द्वारा भारी धांधली और अनियमित्ताओं के आरोप लगाते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत की गई है।
शिकायत में कहा गया है कि उक्त निर्माण कार्य में मानकों को ताक पर रखकर ठेकेदार और विभागीय अधिकारियों की मिलीभगत से सड़क का निर्माण कार्य किया जा रहा है।निर्माण कार्य में मानकों के अनुसार सीमेंट का इस्तेमाल नही किया जा रहा है और न ही सड़क निर्माण में रोड रोलर का इस्तेमाल किया जा रहा है। आरोप है कि भारी धांधली के चलते सड़क निर्माण बेहद निम्न स्तर का हो रहा है और ठेकेदार तथा विभागीय सांठगांठ के कारण निर्माणाधीन सड़क का कोई भविष्य नही है। इस मामले शिकायत कर्ता द्वारा मुख्यमंत्री को भेजे गए पत्र के माध्यम से मामले की उच्चस्तरीय जांच कराए जाने की अपील की गई है। उधर अनेक ग्रामीणों ने भी सड़क निर्माण में धांधली के आरोप लगाते हुए बताया है ।
कि निर्माण कार्य मे इस्तेमाल सामग्री पूरी न होने के साथ साथ ही सीमेंट की मात्रा कम और घटिया किस्म की इस्तेमाल की जा रही है। इस शिकायत को लेकर जब विभाग के जे ई से बात करने का प्रयास किया गया तो उन्होंने कोई भी बात करने से खुद को अलग कर लिया और बात नहीं की । अब देखना होगा कि इस मामले में कोई उच्चस्तरीय जांच होती है या फिर सड़क निर्माण कार्य में यूँ ही मानकों को ताक पर रखकर उनकी अनदेखी होती रहेगी।