नाबालिग लड़की को जबरन उठा ले जाने की शिकायत पुलिस से,
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : 14 वर्षीय लड़की को जबरन उठा कर ले जाने की शिकायत पीड़ित लड़की के पिता द्वारा कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर की गई है।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम शिवनगर पत्थर खेड़ा निवासी एक व्यक्ति ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर शिकायत की है कि दस अगस्त की सुबह 5 बजे उसकी 14 वर्षीय पुत्री कूड़ा डालने गई थी। कुछ देर बाद गांव के ही दो लोगो ने उसे आकर बताया कि उसकी पुत्री को ग्राम कालाझाण्डा निवासी दूसरे समुदाय के चार लड़के जबरन गाड़ी में डालकर ले गए हैं, हमने उन्हें रोकने का प्रयास किया तो उन्होंने तमंचे के बलपर हमे जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित का कहना है कि उसने गांव के कुछ लोग इखट्टा किये और ग्राम काला झाँडा पँहुच गया। पीड़ित का आरोप है।
कि वँहा एक व्यक्ति ने उससे बताया कि हां तुम्हारी लड़की को लाये हैं और कुछ दिन इस्तेमाल करने के बाद उसे छोड़ देंगे। पीड़ित का कहना है कि तब से वह अपनी लड़की की खोजबीन कर रहा है और उसे शक है कि उक्त लोग उसकी लड़की की हत्या कर सकते हैं।पीड़ित ने कोतवाली पुलिस से आरोपियों के विरुद्ध कार्यवाही करने की गुहार लगायी है। फिलहाल इस मामले में पुलिस ने की रिपोर्ट दर्ज नही की है।