यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : घर से दूसरे घर जा रहे युवक का अपहरण कर उसके साथ मारपीट करने की शिकायत कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर की गई है।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम घोटो की मंडयो निवासी आज़ाद सिंह चौहान पुत्र छतरपाल सिंह ने मंगलवार को कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर शिकायत की है कि सोमवार की सुबह 5 बजे उसका भाई अपने घर से अपने दूसरे घर जा रहा था। आरोप है कि इसी दौरान गांव के ही कुछ लोगो ने लाइसेंसी हथियारों के बल पर रंजिशन उसका अपहरण कर लिया। आरोप ये भी है।
कि उसके भाई को अपने घर में ले जाकर उक्त लोगों ने मारपीट की तथा उसके विरुद्ध बलात्कार का झूठा मुकदमा दर्ज कराने की धमकी भी दी है। शिकायत में कहा गया है कि उसका भाई तभी से गायब है। पीड़ित ने कोतवाली पुलिस से मुकदमा दर्ज कराए जाने की मांग की है।