यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : दहेज की खातिर विवाहिता को घर से निकाल दिए जाने तथा बिना तलाक दूसरी महिला से विवाह करने की आशंका जताते हुए पीड़िता ने कोतवाली पुलिस से मामले की शिकायत की है।
https://www.thegreatnews.in/uttar-pradesh/the-co-in-front-of-whom-arrogance-was-shown/
नगर के मोहल्ला ताली निवासी एक युवती की शादी फरवरी2019 में मुरादाबाद के मोहल्ला गोविंदनगर निवासी एक व्यक्ति के साथ हुई थी। विवाहिता का आरोप है कि उसके पति व अन्य ससुराल वाले शादी में मिले दहेज से खिश नही थे और अक्सर उससे दहेज की मांग करते हुए उसे प्रताड़ित करते रहते थे।
इसी के चलते उक्त लोगों ने धोखे से 22 अक्टूबर 2019 को उसे घर से निकाल दिया और वह तभी से अपने मायके में रह रही है। उसका पति कभी उसे लेने नही आया और न ही उनका कानूनी रूप से तलाक हुआ है पीड़िता का कहना है कि उसे पता चला है कि उसके पति ने किसी अन्य महिला के साथ गैर कानूनी तरीके से शादी कर ली है और उसकी एक संतान भी है। पीड़िता ने इस शादी को अवैध बताते हुए कोतवाली पुलिस से न्याय की गुहार लगायी है।